ससुराल पक्ष पर लगाया विवाहिता को दहेज के लिए जहर देने का आरोप।

Spread the love

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में 12 जून की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद पुलिस के द्वारा देर रात इस मामले में विवाहिता के पति सास सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है
बता दें कि हरिद्वार निवासी एक युवती की शादी कुछ साल पहले टोडा कल्याणपुर गांव निवासी पंकज नाम के युवक के साथ हुई थी विवाहिता के परिजनों का आरोप है के शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए विवाहिता को परेशान कर रहे थे और अक्सर दहेज की मांग करते थे और नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट करते थे आरोप है कि इसी के चलते विवाहिता को 11 जून की देर रात जहर दिया गया जिस कारण 12 जून की सुबह विवाहिता की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था जिसके बाद पुलिस के द्वारा देर रात पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आज सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस मामले की जांच कर रही है

Spread the love