आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में हुई युवक की हत्या में चार आरोपियों को थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने दुधली चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों के जेल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी प्रशांत से संबंधित दस्तावेज भी बरामद कर लिए गए हैं.

ये है पूरा मामला: 11 अप्रैल को थाना क्लेमेंटाउन पर पीड़ित हेमंत निवासी लेन-01 क्लेमेंटाउन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू को करीब 20- 25 दिन पहले आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में भर्ती कराया गया था. जिसको नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा, मनीष कुमार और मोहन थापा द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे सिद्धार्थ के शव को कपड़े में लपेटकर घर के बाहर छोड़कर भाग गए. जिसके आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन में हत्या और अनुसूचित जाति सहित अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पिटाई से हुई थी मौत: आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठे किए. जिसमें पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल और अजय शर्मा के द्वारा 10 अप्रैल की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की गई थी. इस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी. फिर प्रशांत के कहने पर अजय और मनीष कुमार सहित मोहन थापा के द्वारा प्रशांत की गाड़ी स्विफ्ट कार से सिद्धार्थ के शव को सिद्धार्थ के घर के बाहर क्लेमेंटाउन में छोड़ा गया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने चारों आरोपियों प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा, मनीष कुमार और मोहन थापा को चेकिंग के दौरान दूधली चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का बैट भी बरामद किया गया. घटना के मुख्य अभियुक्त प्रशांत की बताई जगह पर संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए.

 


Spread the love