जिला स्तरीय रोलप्लेट, लोकनृत्य और निबंध प्रतियोगिता में 12 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन

Spread the love

29/10/2022, लोहाघाट। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोहाघाट के डायट में जिला स्तरीय रोलप्लेट, लोकनृत्य और निबंध प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें कुल 12 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ।

डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरुण तलनिंया की अध्यक्षता और कार्यक्रम के जिला समन्यक प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी की देखरेख में आयोजित कायक्रम में जिले के तीन विकास खंड के पांच स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के रोलप्ले में राजकीय इंटर कॉलेज मऊ बाराकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लोक नृत्य में राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल इजड़ा बाराकोट की 6 छात्राओं और निबंध प्रतियोगिता में राजकीय पूर्व माध्यमिक विसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला समन्वय तड़ागी ने बताया कि कुल 12 छात्र-छात्राएं आगामी 22 नवंबर को खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में राज्य स्तर में प्रतिभाग करेंगी। निर्णायक नरेन्द्र चन्द्र राय, अर्जुन छतोला,राज पंत रहे। इस मौके पर डॉ. नवीन चन्द्र जोशी, कमल गहतोड़ी, नवीन ओली, मनोज भाकुनी, भूपेन्द्र सिंह देव, रविश पचौली, रणजीत राणा, कल्पना जोशी, रेणुका बिष्ट, नवीन उपाध्याय, अखिलेख श्रीवास्तव आदि ने सहयोग दिया।


Spread the love