अल्मोड़ाः क्वारब में हाईवे पर मलबा गिरने की समस्या का होगा समाधान! भूवैज्ञानिकों के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने किया मौका मुआयना

Spread the love

अल्मोड़ा। क्वारब में पहाड़ियां दरकने और भारी मलबा गिरने से यात्रियों को हो रही फजीहत अब जल्द दूर होगी। कुमाऊं के तीन जिलों की लाइफ लाइन नेशनल हाईवे 109 का क्वारब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, टीएचडीसी के भूवैज्ञानिकों, चीफ इंजीनियर सहित प्रदेश के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान एक्सपर्ट का कहना था कि क्वारब की पहाड़ियों का ट्रीटमेंट करने के लिए ईआरटी, जीयोफिजिकल टेस्ट कर वाटर बॉडी का पता लगाया जाएगा। इसके बाद नदी की ओर आईसीसी की दीवार लगाकर फीलिंग की जाएगी। लूज मटीरियल को भी ठीक किया जाएगा। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने टीएचडीसी के भूवैज्ञानिकों को जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए।


Spread the love