बग्वाल मेलाः 11 जुलाई को देवीधुरा में होगा बैठक का आयोजन! जिलाधिकारी समेत तमाम विभागीय अधिकारी रहेंगे मौजूद, व्यवस्थाओं-तैयारियों को लेकर होगा मंथन

Spread the love

पाटी। बग्वाल मेले को लेकर आगामी 11 जुलाई को देवीधुरा में जिला पंचायत की ओर से बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने बताया कि जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की उपस्थित में मां बाराही धाम देवीधुरा में 8 अगस्त से शुरु होने वाले बग्वाल मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में व्यवस्थाओं, तैयारियों और मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मंथन किया जायेगा। इस दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों व सभ्रांत लोग भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि मुख्य मेला 12 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा। उधर मेले का लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि बग्वाल मेला खासा लोकप्रिय और पौराणिक मेला है। बताया जाता है कि श्रावण शुक्ल एकादशी से कृष्ण जन्माटष्मी तक अनेक आयामों को छुने वाले इस मेले का प्रमुख आकर्षण ‘बग्वाल’ है जो श्रावणी पूर्णिमा को खेली जाती है। बग्वाल एक तरह का पाषाण युद्ध है जिसको देखने देश के कोने-कोने से दर्शनार्थी इस पाषाण युद्ध में चार खानों के दो दल एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाते है बग्वाल खेलने वाले अपने साथ बांस के बने फर्रे पत्थरों को रोकने के लिए रखते हैं। मान्यता है कि बग्वाल खेलने वाला व्यक्ति यदि पूर्णरूप से शुद्ध व पवित्रता रखता है तो उसे पत्थरों की चोट नहीं लगती है। सांस्कृतिक प्रेमियों के परम्परागत लोक संस्कृति के दर्शन भी इस मेले के दौरान होते हैं।


Spread the love