बाराकोट। जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट को स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं न होने के चलते स्थानीय लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है, जिससे न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है बल्कि समय भी खराब होता है।
इससे पहले आज स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने विकास खंड बाराकोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को करीब से देखा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उनसे मुलाकात की और अस्पताल में एक्सरे मशीन और आपरेटर, बिसराड़ी में एएनएम सेंटर, बाराकोट अस्पताल के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करने की मांग की। इस दौरान महानिदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें प्रमुख मांगों को उठाया गया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. स्वेता खर्कवाल, डॉ. इंद्रजीत पांडेय, जेष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, पूर्व प्रधान सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक