उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संपर्क प्रभाग के संयोजक राजीव शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को पत्र देते हुए कहा कि 5 फरवरी को तैयार अंतिम मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो चुका था इसके बावजूद 2,000 से अधिक नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। इसको मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी बेहद गंभीरता से लिया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगते हुए 24 घंटे में एक्शन रिपोर्ट तलब की है। राजीव शर्मा ने बताया कि कहीं ना कहीं अफसरों की लापरवाही या किसी का जानबूझकर किया हुआ षड्यंत्र हो सकता है हमने मामले में चुनाव आयोग से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक