बड़ी खबरः उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता! विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। खबरों के मुताबिक एसटीएफ ने विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एसटीएफ ने 16 लाख की ठगी में गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमे को एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था। टीम ने आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली में दर्ज एक शिकायत में राजकुमार निवासी वार्ड नंबर-5 लक्सर को फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर एक युवती ने कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती की। युवती ने शिकायतकर्ता के काम से प्रभावित होकर गिफ्ट (घड़ी, आइफोन 13, आइपैड, एप्पल लैपटाप, सोने की चेन व 50 हजार डालर) भेजने का लालच दिया। फिर पार्सल को इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भिजवाना व पार्सल छुड़वाने के नाम पर भिन्न-भिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 15 लाख 71 हजार 820 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। जांच के लिए गठित एसटीएफ की टीम ने विस्तृत तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध आरोपित का बहराइच उत्तर प्रदेश से संबंध होना पाया। पुलिस टीम ने साक्ष्य एकत्रित करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना शिवम तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराइच  व उसके साथी रामनरेश निवासी ग्राम परसीपुरवा बहराइच को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 14 चेक बुक, छह पासबुक विभिन्न बैंकों की, छह एटीएम कार्ड एक लैपटाप व कई आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किए गए।


Spread the love