चंपावतः उत्तराखण्ड में भी तेज हुआ अग्निपथ का विरोध! कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, नारेबाजी के बीच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Spread the love

चंपावत। उत्तराखण्ड में भी अग्निपथ योजना का विरोध तेज हो चला है। लगातार इस मामले को लेकर अलग-अलग जनपदों के लोग अपना आक्रोश जता रहे हैं और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। कांग्रेस पार्टी भी इस योजना के विरोध में खुलकर सामने दिखाई दे रही है। आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इससे पहले कांग्रेसी विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश माहरा के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्र हुए। यहां उन्होंने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा गया कि केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार आज उन्हीं के साथ मजाक कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कहा गया कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है, भाजपा ने हमेशा उद्योगपतियों और अपना हित देखा है उसे आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि आज सरकार को मंत्री या नेता नहीं बल्कि उद्योगपति चला रहे हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान भगीरथ भट्ट, शैलेन्द्र राय, विमला माहरा, चतुर मेहता, शंकर बोहरा, कुशल धौनी, अमर कोटियाल, भुवन चौबे, चांद बोहरा, चिराग फर्त्याल, शुभम ढेक, हेमन्त कापड़ी, मंटू ओली, मनोज बडोला, सक्षम अधिकारी, गौरव जोशी, मुकुल ओली, मयंक ओली, विवेक ओली, नवल चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।


Spread the love