चंपावतः जनपद के 3852 अभ्यर्थियों ने दी पटवारी भर्ती परीक्षा! युवाओं के दिखा खासा उत्साह, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

Spread the love

चंपावत। रविवार को जनपद में राजस्व उप निरीक्षक, पटवारी, लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई।इस दौरान जिला प्रशासन के मुताबिक जिले के 26 परीक्षा केंद्रों में 5358 अभ्यर्थियों में से कुल 3852 ने परीक्षा दी। चंपावत जोन के नौ परीक्षा केंद्रों में 1512, लोहाघाट के नौ केंद्रों में 1332 और टनकपुर और बनबसा के आठ परीक्षा केंद्रों में 1008 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। तीनों जोनल मजिस्ट्रेट रिंकू बिष्ट, अनिल कुमार चन्याल और सुंदर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। उधर राजस्व उप निरीक्षकों की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को उनके शहरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की अतिरिक्त व्यवस्थाओं से राहत मिली। रोडवेज के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए लोहाघाट से टनकपुर तक दो अतिरिक्त बसें लगाई गई थीं। वहीं टैक्सियों से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने सफर किया।


Spread the love