चंपावतः मांगों को लेकर फिर सड़क पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां! सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

Spread the love

चंपावत। टनकपुर क्षेत्र में 30 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने2 घंटे का सांकेतिक धरना भी दिया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के बयान से भी काफी आक्रोशित हैं। ब्लॉक अध्यक्ष गीता चंद्र ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अपने मानदेय को लेकर उत्तराखंड सरकार से बार-बार निवेदन करती आ रही हैं। सगठन को उत्तराखंड सरकार से मिलने का मौका नहीं दिया जाता है जिस कारण आगनबाडी कार्यकत्रियों ने विभाग और सरकार को रैली के माध्यम से मांग पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचायी, लेकिन उत्तराखण्ड विधान सभा सत्र में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा आंगनबाड़ी व सहायिका के मानदेय को न बढ़ाने के बयान से आंगनबाड़ी संगठन में भारी आक्रोश है। साथ ही प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा भी विधान सभा सत्र में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य की अनदेखी करते हुए कहा गया कि उनका मानदेय बढाया जाता रहा है।


Spread the love