चंपावत। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, बीडीसी और ग्राम सदस्यों ने आज विकास खंड बारकोट में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस दौरान जेष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं शपथ ग्रहण के दौरा सभी जनप्रतिनिधियों ने ईमानदारी और निष्ठा से पद के निर्वहन का संकल्प लिया। कहा गया कि दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्र का विकास किया जायेगा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। इस दौरान जेष्ठ प्रमुख बगौली ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम करने चाहिए। कहा कि हम सभी को जनता ने जिन उम्मीदों के साथ यह पद सौंपा है उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए हमें जनता के विश्वास बनाए रखना होगा। इस मौके पर सुंगरखाल के ग्राम प्रधान नारायण राम, नदेड़ा के मोहन चन्द्र जोशी, बैडाबेडवाल के बीडीसी सदस्य हरीश, खोला सुनार के ग्राम पंचायत सदस्य रोहित जोशी, पड़ासौंसेरा वार्ड दो की आशा देवी और पड़ासौंसेरा वार्ड तीन की कमला देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में बीडीओ बीबी जोशी, एबीडीओ खजान चंद्र जोशी, एडीओ संजय आर्या, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेश सिंह अधिकारी, एमडी भट्ट, अनिरुद्ध पुनेठा, ललित मोहन पांडेय, रंजना फर्त्याल, राज महर आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक