चंपावत उपचुनावः दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान! उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे मतदाता, ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

Spread the love

देहरादून। चंपावत में आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, पोलिंग बूथों पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उधर सुरक्षा के मद्देनजर खासी संख्या में पुलिस फोर्स पोलिंग बूथों पर तैनात किया गया है, प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए बूथों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि अभी मतदाता लगातार बूथों तक पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीट पर भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में उतरे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी ताल ठोक रही हैं। वहीं इस सीट पर सपा प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हिमांशु गड़कोटी भी मैदान में खड़े हैं।

आपको यह भी बता दें कि अभी कुछ समय पूर्व हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेशभर में चुनाव लड़ा था। इस दौरान भाजपा को प्रदेशभर में ऐतिहासिक जीत मिली, लेकिन सीएम धामी अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे। हांलाकि भाजपा ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था तो हाईकमान ने उनपर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें सीएम पद की कमान सौंपी। उनके सीएम बनने के बाद से ही उपचुनाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी और इन चर्चाओं पर तब विराम लगा जब चंपावत से कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ दी। आज सीएम धामी समेत तमाम प्रत्याशियां की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी।


Spread the love