चंपावत। यहां कांडा गांव में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल लाइन पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह टूटी हुई है। पेयजल लाइन के टूटने से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है। पाइप लाइन टूटने से कुछ घरों में दूषित पानी जा रहा है। और कुछ को पानी ही नही मिल पा रहा है। पेयजल लाइन ठीक न होन से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण किरन जोशी, निर्मल, सूरज बोहरा, भवान सिंह ने बताया कि बीते माह अक्टूबर माह में आई आपदा से गांव के लिए बनी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जलसंस्थान को लाइन की मरम्मत करने के लिए कई बार सूचित किया गया पर कोई कार्यवाही नही हो सकी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक