चंपावत। यहां बस स्टैंड में कृषक साप्ताहिक हॉट बाजार का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज से आए किसानों और स्वयं सहायता समूहों ने उत्पादों की बिक्री के लिए दुकानें लगाई। बता दें जिला प्रशासन के तत्वाधान मे स्थानीय कृषकों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित पहाडी उत्पादों का साप्ताहिक कृषक बाजार का आयोजन किया जा रहा है। जिस में दूर- दराज से आए किसानों और स्वयं सहायता समूहों ने उत्पादों की बिक्री के लिए दुकानें लगाई। जहां लोगों ने उचित दामों पर पहाडी सब्जियां राइ, पालक, मेथी, पिडांलु, गडेरी, भांग के अलावा पहाडी दालों, अचार, नींबू, माल्टा, दुग्ध उत्पादों समेत अन्य चीजों की खरीददारी की। हॉट बाजार में पूर्णागिरी स्वंय सहायता,समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वेसजुला आजीविका स्वायत्त सहकारी समिति, गोल्ज्यू किसान उत्पादन संघ समिति, महिमा स्वंय सहायता समूह समेत अन्य मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक