चंपावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव विष्णु गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में एकत्र हुए फार्मासिस्टों ने विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। आरोप लगाया कि लोहाघाट विधायक ने उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में ड्यूटी में तैनात फार्मासिस्ट किरन के साथ अभद्रता की साथ ही अन्य अस्पताल कर्मियों के साथ भी अभद्रता की। फार्मेसिस्ट संगठन का कहना था कि अगर विधायक को उप जिला चिकित्सालय के किसी कर्मचारी या प्रबंधन से किसी भी तरह की शिकायत थी तो वह सीएमएस और सीएमओ को कर सकते थे लेकिन उन्होंने सीधे अस्पताल में घुसकर कर्मचारियों के केबिन में उनके साथ अभद्रता की। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे कर्मचारियों का अपमान बताया और सीएमओ से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में भूपेश जोशी, सतीश पांडेय, मनोज टम्टा, जगदीप राणा, तान सिंह आदि शामिल रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक