लोहाघाट। हरेला पर्व के मौके पर आज पीजी कॉलेज लोहाघाट में छात्र-छात्राओं व प्रबंधन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इससे पहले प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता के नेतृत्व में कालेज सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों और अनेक छात्रों-छात्राओं ने अपने घरों से फूलों के पौधे लेकर कालेज प्रांगण में रोपण किया। प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड लोकपर्व हरेला उत्साह समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया जाता है। इस लोकपर्व के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे जिले, उत्तराखंड और पूरे भारत में यह संदेश देना चाहता है कि कि पर्यावरण संरक्षण करना सबके लिये जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी आगे आना चाहिए और पौधरोपण करने के साथ-साथ उसके रख-रखाव का संकल्प भी लेना चाहिए। इस दौरान डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. सुमन पांडेय, डा. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अनिता सिन्ह, डा, धर्मेन्द्र राठोर आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक