चंपावतः अल्मोड़ा गया एसएसबी का जवान छह दिन से लापता! पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश में जुटी टीमें

Spread the love

चंपावत। विभागीय काम से अल्मोड़ा गया एसएसबी पंचम वाहिनी का जवान छह दिनों से लापता है। एसएसबी के सहायक सेनानायक की तहरीर पर तामली पुलिस ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जवान की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एसएसबी के हेड कांस्टेबल पंकज कुमार वर्तमान में एसएसबी पंचम वाहिनी नेपाल सीमा से लगे तामली में तैनात है। पुलिस के मुताबिक उन्हें 23 दिसंबर को एसएसबी कैंप से विभागीय कार्य से उप महानिरीक्षक कार्यालय अल्मोड़ा भेजा गया था लेकिन मंगलवार को अल्मोड़ा से सूचना मिली कि जवान यहां नहीं पहुंचा है जिसके बाद एसएसबी ने जवान से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जवान का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। तामली के एसओ जितेंद्र बिष्ट का कहना है कि जवान की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। इससे पहले कलढुंगा की बीओपी में नौ दिसंबर को भी एसएसबी का एक जवान लापता हो गया था जो आठ दिन बार 16 दिसंबर को मिला था।


Spread the love