चंपावत। लोहाघाट के ग्राम पाटन-पाटनी में एसबीआई आरसेटी द्वारा दस दिवसीय उद्यमिता विकास मोमबत्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया।
आज समापन के मौके पर आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज सरकारें तमाम योजनाओं को धरातल पर उतार रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने बैंक ऋण योजनाओं के बारे भी महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मूल्यांकन में चंद्रा अधिकारी, मनीषा, पूजा पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर संस्था के प्रकाश चंद्र जोशी, मास्टर ट्रेनर भावना जोशी, राजेश पंत, सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक