हरितालिका तृतीयाः तिवारी समुदाय ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व! भाईयों की कलाई पर राखी बांध बहनों की लंबी उम्र की कामना, पर्व को लेकर हर तरफ उत्साह

Spread the love

चंपावत। आज हरितालिका तृतीया के मौके पर सामवेदी तिवारी समुदाय ने रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। बदले में भाई ने उपहार देकर बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया। लोगों ने उपाकर्म के बाद नई जनेऊ धारण की। यहां चम्पावत में उत्तर वाहिनी गंडक नदी के किनारे धर्मशिला के पवित्र सरोवर में स्नान कर विशेष पूजन और अनुष्ठान का आयोजन किया। पंडित दीपक कुलेठा और कुलदीप कुलेठा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। ऋषि तर्पण के बाद लोगों ने नई जनेऊ धारण की। इस दौरान घर-घर में पकवान बनाए गए। लोहाघाट और टनकपुर के पूर्णागिरि में भी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पूरन तिवारी, विशन दत तिवारी, अंबादत, रमेश तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


Spread the love