लोहाघाटः पीजी कॉलेज और अद्वैत आश्रम मायावती की पहल पर चार दिवसीय युवा रिट्रीट सम्मेलन आयोजित! कई अहम जानकारियां जुटाई, पुस्तकालय और संग्रहालय का किया निरीक्षण

Spread the love

चंपावत। आज अद्वैत आश्रम मायावती और पीजी कॉलेज लोहाघाट की संयुक्त पहल पर चार दिवसीय युवा रिट्रीट सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के कई महाविद्यालयों और विवि के छात्र-छात्राओं ने इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वामी विवेकानंद के जीवन, भगवान गीता का सार, पंतजलि अष्टांग योग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अद्वैत आश्रम के संग्रहालय, पुस्तकालय, गौशाला, झील, अस्पताल, जैविक खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद, स्वामी विरेशानन्द, स्वामी स्थानानंद, स्वामी स्नेहानंद, स्वामी दिव्यकृपानंद ने विशेष व्याख्यान दिया गया। इस मौके पर डॉ. ममता गंगवार, डॉ. कल्पना पाटनी लखेड़ा समेत तमाम छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।


Spread the love