लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में आगीम 9 जुलाई से 13 जुलाई तक पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आज मंदिर कमेटी के लोगों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग मांगा। इससे पहले देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता के नेतृत्व में समिति के लोग एकत्र हुए और डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में महोत्सव के लिए संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दल, विभिन्न विद्यालयों को महोत्सव में प्रतिभाग करने, महोत्सव के संचालन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी, पेयजल, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और पीआरडी जवान, पीजी कालेज रोड से पुल्ला रोड तक नालियों की सफाई, वन विभाग से पौधे उपलब्ध करने आदि की मांग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव प्रकाश राय, भैरव राय, जीवन राम, गोविंद वर्मा, गोपाल पुजारी आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक