लोहाघाट। गल्लागांव-देवलीमाफी मोटर मार्ग की बदहाली पर आज ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। इस दौरान जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। आरोप लगाया कि करीब 20 साल पहले बनी सड़क आज पूरी तरह बदहाली की स्थिति में है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कई बार विभागों के चक्कर लगा चुके हैं। शासन-प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इस सड़क की दुदर्शा न प्रशासन को दिखती है और न ही सरकार को।
कहा कि सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे हादसों को भय हर वक्त बना रहता है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर जगदीश चंद्र, हरिदत्त तिवारी, बलदेव तिवारी, दीपक चंद्र, कल्याण राम, नवीन ओली, जगदीश राम, प्रकाश राम आदि मौजूद थे।