चंपावत। यहां छमनिया चौड़ स्थित स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज चंपावत और ढेक इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे पहले आज प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान यूनियन पदाधिकारी मदन पुजारी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को खासी रूचि रखनी चाहिए। कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि इससे जीवन में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है।
स्टेडियम में पहला मैच ढेक इलेवन और बजरंगी एफसी के बीच खेला गया। जिसमें ढेक इलेवन ने बजरंगी एफसी को एक गोल से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में जूप एफसी चम्पावत और झूमाधुरी एफसी पाटन के बीच खेला गया। इस दौरान पेनाल्टी शूट आउट में जूप एफसी चम्पावत ने झूमाधुरी पाटन को 4-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका दीपक महर और मोहित अधिकारी निभाई। इस मौके पर योगेश ओली, रितिक खर्कवाल, मयंक ओली, मंटू ओली, मुकुल ओली, अभिनव, विवेक, नवल चतुर्वेदी, हिमांशु ओली, दीपांशु आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक