नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी-20 रैंकिंग में दबदबा बरकरार है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास 890 अंक हैं और वह टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है जिनके पास 836 अंक है। यादव ने माउंट माउंगानुई में दूसरे मैच के दौरान शानदार नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह 895 अंकों के स्कोर तक पहुंच गए थे। बता दें कि अभी हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला को 1.0 से जीता था। इस श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। दूसरे मुकाबले में उन्होंने शतक भी जड़ा था। उन्हें इस श्रृंखला में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। नेपियर में तीसरे और अंतिम टी20 में सिर्फ 13 रन की पारी ने यादव की रेटिंग को 890 अंक तक गिरा दिया, लेकिन अभी भी वह T20 में नंबर एक पर बने हुए हैं और रिजवान उनसे 54 अंक पीछे हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 788 के साथ तीसरे नंबर पर हैं और वह बाबर आजम से आगे लिकल गए हैं। बाबर आजम के पास 778 है। भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 10 स्थान की छलांग लगागर 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो पायदान चढ़कर 11वें जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Mohan Chandra Joshi
संपादक