टनकपुर। रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में संयुक्त सर्वे की कार्रवाई पूरी होने तक दीवार या फेंसिंग ना लगाने की मांग को लेकर वार्ड तीन और चार के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। आज पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत के नेतृत्व में लोग एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से मिले। इस दौरान डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कहा गया कि रेलवे द्वारा हम लोगों को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि गलत है। कहा कि हम लोग सालों से यहां रह रहे हैं आज हमें अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि हम लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है और इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जायेगी। कहा गया कि जब तक संयुक्त सर्वे नहीं हो जाती तब तक रेलवे दीवार या फेंसिंग नहीं लगाए। इस दौरान हरीश भट्ट, सभासद रईस अहमद, प्रेम बहादुर, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक