टनकपुरः मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई शुरू! चरस तस्कर की लाखों की संपत्ति जब्त, तीन मामलों में चल रहा है वांछित

Spread the love

टनकपुर। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जहां पुलिस लगातार अभियान चला रही है वहीं तस्करों पर बड़ी कार्रवाई भी हुई हो गयी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक चरस तस्कर की 40 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामलों में वांछित है। पुलिस उसकी अन्य संपत्ति और आय के स्रोत का पता लगा रही है। शहर के वार्ड संख्या पांच नईबस्ती निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गत वर्ष चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था जिसके बाद आरोपी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर उक्त तस्कर की संपत्ति की जांच की गई तो उसका नईबस्ती वार्ड में तीन मंजिला मकान और परिजनों के खातों में करीब 17 लाख रुपये जमा पाए गए। संपत्ति जब्त की कार्रवाई के लिए तहसीलदार, पालिका के ईओ एवं संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों को पत्र लिखा गया। मंगलवार को आरोपी तस्कर के टनकपुर के नईबस्ती वार्ड में स्थित तीन मंजिला मकान, परिजनों के खाते में जमा करीब 17 लाख रुपये समेत 40 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया है।


Spread the love