टनकपुर। पुलिस ने 4.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस को ये सफलता मिली है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशों पर जनपद में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और लगातार नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इस क्रम में चैकिंग के दौरान बनबसा एसओजी व एडीटीएफ टीम ने जगबूडा पुल बैरियर के पास कार वाहन संख्या यूके 03 सी 1213 में से मनोज सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय जसपाल सिंह रावत और भूपेंद्र चंद्र पुत्र इंद्र चंद निवासी चंदनी के कब्जे से 4.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान टीम में अभिनव चौधरी, सोनू सिंह, अशोक वर्मा, नवल किशोर, प्रवीन गोस्वामी, विनोद जोशी मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक