टिहरी। यहां बौराड़ी बस अड्डे को जाने वाली सड़क पर शहर की मुख्य पेयजल लाइन को अंडर ग्राउण्ड करने की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल से जुड़े युवाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं ने कहा कि पेयजल लाइन सड़क पर खुली होने के कारण वह हर समय दुर्घटना को न्योता दे रही है। इस दौरान विहिप के जिला संयोजक विनीत उनियाल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व जल संस्थान ने शहर की मुख्य पेयजल लाइन की मरम्मत की थी, लेकिन विभाग द्वारा पेयजल लाइन को भूमिगत नहीं किया। पेयजल लाइन सड़क के बीचों-बीच होने से उक्त स्थान पर हर समय वाहन दुर्घटना का खत्तर बना हुआ है। कहा कि पेयजल लाइन खुली होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने आम जन समस्या की सुविधा हेतु उक्त पेयजल लाइन को शीघ्र भूमिगत करने की मांग की है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक