टिहरी। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने आज कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.सौरभ गहरवार ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की फसलों की बीमा के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग के माध्यम से फसल बीमा किया जा रहा है और टिहरी जनपद भर में मिले लक्ष्य के अनुरूप फसल का बीमा किया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी किसान फसल बीमा कर सकें, इसके लिए टिहरी जनपद भर में प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ के माध्यम से सभी विकासखंडों में रथ के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने टिहरी जनपद के किसानों से अपील की है कि सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कराएं ताकि मौसम व अन्य स्थिति में किसान की फसलों को नुकसान होता है तो उन्हें उसकी भरपाई हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को फसल बीमा के लिए प्रेरित कर फसलों का बीमा शत-प्रतिशत करवाएं। इस अवसर पर टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी कृषि अधिकारी और उद्यान अधिकारी भी मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक