चंपावत। उत्तराखण्ड में आज पुलिस परिवार के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। बनबसा थाने में विशेष श्रेणी दरोगा के पद पर तैनात महिला दरोगा को एक कैंटर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर इस हादसे पर एसपी देवेन्द्र पींचा ने दुख जताते हुए कहा कि पुलिस परिवार के लिए यह बेहद दुखद खबर है पुलिस परिवार स्वजनों के साथ खड़ा है। वहीं घटना से मृतक महिला दरोगा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि आने वाले दिसंबर माह में वह रिटायर होने वालीं थी, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही अनहोनी हो गयी।
जानकारी के अनुसार बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी दरोगा विजयलक्ष्मी पत्नी श्याम राम आज दोपहर करीब ढ़ाई बजे ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि खटीमा की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूके 05 सीए 1535 ने थाना गेट के सामने ही बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे के बाद कुछ साथी पुलिस कर्मी महिला दरोगा को लेकर टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ साथी पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया।