उत्तराखण्डः आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हादसा! अनियंत्रित होकर पलटा यात्रियों का वाहन, चार यात्री जख्मी

Spread the love

धारचूला। आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आदि कैलाश को जाते समय ग्राम कुटी के येकांग नाले के समीप श्रद्धालुओं का वाहन ​अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। एक घायल यात्री को सातवी वाहिनी आईटीबीपी के कुटी पोस्ट में प्राथमिक उपचार किया गया। सभी यात्रियों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है।सातवी वाहिनी आईटीबीपी के सेनानी परमिंदर सिंह ने शुकवार सुबह लगभग 8:30 बजे आदि कैलाश को जाते समय ग्राम कुटी के पास येकांग में कार संख्या एचआर 13 डी 8800 में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में दो महिला और दो पुरुष यात्री सवार थे और आदि कैलाश दर्शन को गुंजी से आदि कैलाश जा रहे थे। इस दुर्घटना में अनिल कुमार,अनीश कुमार अगरवाल, श्रेया अगरवाल और अंजू गुप्ता अशोक नगर झज्जर हरियाणा कार में सवार थे। एक यात्री को मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुंजी पोस्ट के डीसी शेर सिंह सीपाल के निर्देश पर कुटी पोस्ट कमांडर इस्पेक्टर राम प्रताप और अपने छ जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। एक घायल यात्री को तत्काल कुटी ​स्थित आईटीबीपी के कैंप में ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद सड़क पर पलटे वाहन को सीधा करने के लिए जेसीबी मंगाई गई है।


Spread the love