उत्तराखण्डः महीनों से वेतन न मिलने पर चढ़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारा! बैठक कर बनाई रणनीति, सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी

Spread the love

देहरादून। महीनों से वेतन न मिलने से गुस्साई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आज यहां गांधी पार्क स्थित सीटू कार्यालय में एकत्र हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति पर बात की। इस दौरान आंगनबाड़ी, कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान ने कहा कि नवंबर से कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिला है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पंत ने कहा कि विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सेनेटरी नैपकीन की बिक्री के लिए कहा है। इनकी गुणवत्ता अच्‍छी न होने के कारण महिलाएं नहीं खरीद रही हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री ने सेनेटरी नैपकीन फ्री में देने की घोषणा की थी, जिस पर शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल पलाश योजना के तहत अंडे, केले और चिप्स के ढुलान का पैसा आंगनबाड़ी केंद्रों से लिया जा रहा है। टीएचआर की तरह इसे भी केंद्रों तक पहुंचाया जाए। बैठक में प्रांतीय महामंत्री चित्रकला, जिलाध्यक्ष ज्योतिका पांडे, महामंत्री रजनी गुलेरिया, आशा रावत, नीलिमा आदि मौजूद रहे।


Spread the love