उत्तराखण्डः सीएम आवास पर ‘भजन संध्या’ का आयोजन! स्वाति मिश्रा के भजनों पर झूमें लोग, सुंदरकाण्ड का पाठ भी हुआ

Spread the love

देहरादून। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हर जगह राम नाम का जप हो रहा है। इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखण्ड में भी माहौल राममय नजर आ रहा है। शुक्रवार को जहां सीएम आवास में श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो वहीं शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर राम के रंग में नजर आया। सीएम आवास पर श्रीराम भजन संध्या में शामिल होने के लिए राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कई पार्टी विधायक भी पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले सुंदर कांड का पाठ हुआ और उसके बाद प्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने राम भजनों से पूरे वातावरण को राममय कर दिया। मुख्यमंत्री आवास में भजन संध्या के आयोजन के लिए विशेष प्रबंधन किया गया था। उधर, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से श्रीराम मंदिर नगर निमंत्रण यात्रा निकाली गई। आकर्षण का केंद्र रही श्रीराम मंदिर के मॉडल की झांकी के दर्शन के लिए दून में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भजनों से दून गूंज उठा।


Spread the love