उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से दर्जनों गांवों का संपर्क कटा! यातायात हुआ बाधित

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज ने जहां गर्मी से लोगों को राहत दी है वहीं परेशानियां भी खासी बढ़ा दी है। कई जगहों पर तूफान और बारिश से पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं पर मार्गों में मलबा आ जा रहा है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। अभी हाल ही में आए तूफान से प्रदेशभर में कई जगहों पर पेड़ आदि गिरने की खबरें आई थीं इस दौरान कुछ लोगों को जान से भी हाथ गवाना पड़ा था।
वहीं अब चमोली में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी का मलबा आने से रास्ता बंद होने की खबर सामने आ रही है। यहां गुरूवार को गरमपानी के समीप अचानक मार्ग पर मलबा आ गया, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। हांलाकि गनीमत यह रही कि कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उधर राजमार्ग बंद होने से भारत-चीन सीमा पर सेना और आईटीबीपी की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं दर्जनों गावों से भी संपर्क कट गया है। बीआरओ राजमार्ग को खोलने में लगे हैं।


Spread the love