उत्तराखण्ड उपचुनावः सीएम धामी ने बनबसा से टनकपुर तक किया रोड शो! भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश, समर्थकों की भीड़ देख दिखे गदगद

Spread the love

देहरादून। उपचुनाव को लेकर भाजपा जोर-शोर से मैदान में उतर गयी है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान खासी संख्या में लोगों ने रोड शो में भाग लिया। सीएम धामी के साथ रोड शो में सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि चंपावत सीट पर उपचुनाव होना है और यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनावों में सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली, लेकिन सीएम धामी अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे। इसके बाद सीएम चेहरे को लेकर लगातार चर्चाएं रहीं, लेकिन हाईकमान ने धामी पर फिर से विश्वास जताते हुए उन्हें सीएम की कुर्सी सौंपी। दोबारा सीएम बनने के बाद से ही उनके उपचुनाव को लेकर खबरें चल रही थीं, हांलाकि कैलाश गहतोड़ी ने पहले ही उनके लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था और अपने ऐलान पर अड़िग रहते हुए उन्होंने अभी हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा देते हुए सीट खाली कर दी। अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा खासतौर पर सीएम धामी दमखम के साथ मैदान में दिख रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोड शो, रैली और सभाएं की जा रही है। वहीं कांग्रेस भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस ने इसके लिए टीम का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट की आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जायेगा।


Spread the love