उत्तराखण्डः नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला! हल्द्वानी में महिला संगठनों का प्रदर्शन, आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में विगत दिनों नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की। एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने कहा कि आज समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कानून बनाते हुए नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा लगातार महिला अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वो दिन दहाड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी भी की।


Spread the love