देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के मंत्रियों के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं, हांलाकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। सीएम धामी कल देर रात दिल्ली पहुंचे। यहा पहुंचकर सबसे पहले वह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सूत्रों की मानें तो सीएम धामी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है।
बता दें कि उत्तराखंड के सामने जीएसटी क्षतिपूर्ति का संकट उत्पन्न होने जा रहा है। केंद्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति की पांच साल की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है। जीएसटी लागू होने के बाद उत्तराखंड को करों से होने वाली आय में हानि उठानी पड़ रही है। क्षतिपूर्ति नहीं होने से राज्य को आर्थिक मोर्चे पर कठिनाई से जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत केंद्र के अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर जीएसटी पर सहयोग जारी रखने की पैरवी कर सकते हैं। इस माह के अंतिम सप्ताह में जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होनी है। इसमें भी उत्तराखंड समेत अन्य राज्य जीएसटी क्षतिपूर्ति आगे भी जारी रखने पर बल देंगे
Mohan Chandra Joshi
संपादक