देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी दून में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। इस दौरान विधानसभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीएम धामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा कि मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने पहली मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम समान नागरिक संहिता का क़ानून उत्तराखंड में लागू करेंगे। इसके लिए हमने सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है। वो कमेटी जल्द ही एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और उस ड्राफ्ट पर सबसे बात करने के बाद सरकार उसे लागू करेगी।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को राज्य में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे। इन चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सीट से चुनाव लड़ा था और वह चुनाव हार गए थे। लेकिन इसके बाद भी पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बना गया। तब कई विधायकों ने उन्हें अपनी सीट उप चुनाव लड़ने को कहा। मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत सीट से चुनाव लड़ा। 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ और तीन जून को इसके परिणाम आए। जिसमें पुष्कर सिंह धामी को 58,258 वोट मिले थे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक