हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49वें जन्मदिन पर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भूपतवाला स्थित अजर धाम अंध विद्यालय में विद्यार्थियों को भोजन प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा कि सीएम धामी ने राज्य के विकास के लिए कई कार्य किए हैं और उन्हें इस विद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा। कहा कि विद्यालय को कॉलेज के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने सीएम धामी की दीर्घायु की कामना की। विद्यालय के संचालक स्वामी श्यामानंद महाराज ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन पर संजय गुप्ता की ओर से बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गान, राष्ट्रभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वहीं सीएम धामी के जन्मदिन पर हरिद्वार में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान भाजपाईयों ने सीएम धामी के दीर्घायु की कामना की।