उत्तराखण्डः सितम ढ़ाने लगी सर्दी! पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठण्ड, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठण्ड पड़नी शुरू हो गयी है। ठण्ड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले के लिए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर हरिद्वार जिले में भी कई क्षेत्रों में कोहरे से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाले के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में जनवरी के पहले हफ्ते के शुरुआती दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा है। जबकि मौसम विभाग में आने वाले दिनों में भी बारिश या बर्फबारी की संभावना व्यक्त नहीं की है। इस तरह देखा जाए तो जनवरी में इस बार साल की शुरुआत बारिश या बर्फबारी से नहीं हुई है, बावजूद इसके तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है और इसके कारण सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है।


Spread the love