उत्तराखण्डः बंदरों के आतंक ने उड़ाया लोगों का चैन! रुद्रप्रयाग की जनता ने सीएम को लिखा पत्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पहाड़ों पर बंदरों का आतंक लगातार जारी है। बंदर न केवल किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि घरों में जाकर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से परेशान नगर पंचायत ऊखीमठ के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि शीघ्र बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिला, तो उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। नगर पंचायत उखीमठ की महिलाएं एवं पुरुष हाथ पर बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की तख्ती लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां नगर वासियों ने नगर में बंदरों के आतंक से परेशान होकर एसडीएम जितेन्द्र वर्मा ने माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि नगर में आए दिन बंदरों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।


Spread the love