उत्तराखण्डः मानसून ने दी दस्तक! झमाझम बारिश का दौर शुरू, उफान पर आए नदी नाले

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हो रही  है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला हुआ था। दोपहर होते-होते अधिकांश जगहों पर बारिश शुरू हो गयी। इस दौरान हल्द्वानी, रामनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। जगह-जगह जल भराव की समस्या से भी लोग परेशान दिखे। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी हुई हैं। यहां हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर काठगोदाम नरीमन चौराहे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसके चलते नैनीताल रोड पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी मौके पर पहुंचे। जहां यातायात को डाइवर्ट किया गया। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं में बारिश की सभी जिलों से अपडेट लगातार मिल रही है। चंपावत में सड़क बाधित हुई थी, जिसे अब खोल दिया गया है। उधर रामनगर और कालाढूंगी में आज दोपहर से जारी मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गूलर सिद्ध मंदिर पेट्रोल पंप के पास बहने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया है। वहीं तराई में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। 


Spread the love