उत्तराखण्डः अब अल्मोड़ा में भी सफारी वाहन से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक! 15 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख

Spread the love

अल्मोड़ा। जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर की तर्ज पर अब अल्मोड़ा के मोहान रेंज में भी पर्यटक सफारी वाहन से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। आगामी 15 अक्टूबर से वन विभाग अल्मोड़ा के मोहान रेंज में पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों को उतारने जा रहा है। अल्मोड़ा डीएफओ दीपक सिंह का कहना है कि मोहान रेंज में सफारी वाहनों के चलने से सरकार व लोकल स्तर पर पर्यटन कारोबार को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। आने वाले दिनों में सफारी युवाओं को गाइड के तौर पर ट्रैनिंग दी जायेगी। गौरतलब है कि जून के महीने में मोहान रेंज में 20 दिनों तक सफारी का संचालन किया गया। जिसमें 1920 पर्यटकों ने बन्य जीवों के दीदार किये। इस दौरान 330 सफारी वाहनों ने मोहान रेंज में प्रवेश किया इससे 5 लाख रूपये का आर्थिक फायदा भी हुआ।


Spread the love