पिथौरागढ़। ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसपी रेखा यादव द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी क आदेश पर सीओ परवेज अली के निर्देशन में विगत दिवस थानाध्यक्ष बलुवाकोट व प्रभारी एसओजी टीम ने बरम रोड पर बन्दरखेत के पास आरोपी को 2 किलो 20 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन, कांस्टेबल मोहन पांडे, अशोक, महेश बोरा और एसओजी से उप निरीक्षक मनोज पांडे, कांस्टेबल कमल तुलेरा, वीरेंद्र यादव, अशोक बुदियाल मौजूद रहे।