देहरादून। देर शाम मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायल युवक को देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास बाइक में सवार दो युवक देहरादून की ओर जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पहाड से टकरा गई, जिसमें 24 वर्षीय गोलू निवासी डीएल रोड मठ मंदिर, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, जबकि दूसरे युवक को हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा घटना की सूचना घायल के परिजन को दे दी गई है वहीं घटना की जांच की जा रही है।