उत्तराखण्डः केदारनाथ समेत चार पर्यटक स्थलों पर बनेंगे रोपवे! पर्यटन विभाग ने तैयार की रिपोर्ट, केन्द्र की तरफ से लगेगी अंतिम मुहर

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री और मसूरी में रोपवे और हेली सर्विस के लिए कवायद तेज की जा रही है। यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्यटन विभाग ने इन सभी परियोजना से संबंधित रिपोर्ट तैयार की है, इस रिपोर्ट को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया है। पर्यटन विभाग को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि केदारनाथ हेमकुंड और गंगोत्री में पर्यटन विभाग डिलीट टूरिज्म को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है इसके साथ-साथ मसूरी में जो रोपवे बनेगा उसको लेकर भी जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा पर्यटन मंत्री ने कहा की सरकंडा में बंद किए गए रोपवे का मेंटेनेंस भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा साथ ही जितने रूप से राज्य में तैयार किए जाने हैं उनके मेंटेनेंस पर भी समय-समय पर ध्यान दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड में हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड में चारधाम और मसूरी जैसे पर्यटक स्थल का लुत्फ लेने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड की वादियों की खूबसूरती पर्यटकों को हर मौसम में अपनी ओर आकर्षित करती है। पर्यटन विभाग भी पर्यटको की सुख-सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य करता है राज्य की विश्व विख्यात चार धाम यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। तो वहीं फूलों की घाटी नैनीताल मसूरी जैसे पर्यटक स्थल पर्यटकों की पहली पसंद है। उत्तराखंड पहुंचने वाले ऐसे सभी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पर्यटन विभाग ने राज्य में केदारनाथ हेमकुंट गंगोत्री और मसूरी में रोपवे बनाने को लेकर रिपोर्ट तैयार की है जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा जा चुका है।


Spread the love