ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं हादसे भी बढ़ने लगे है। इस बीच ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और रामझूला के मध्य गंगा के बीच टापू में एक साधु बाबा तीन दिन तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आज रेस्क्यू कर बाबा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों और बाबा ने एसडीआरएफ की टीम का आभार जताया और उनके कार्य की सराहना की। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि लक्ष्मण झूला और राम झूला के बीच गंगा में बने टापू में एक साधु बाबा फंसे हुए हैं और बारिश के चलते टापू के दोनों ओर गंगा की धारा उफन रही है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम में शामिल किशोर कुमार, ओम प्रकाश, अमीचंद, पंकज, जितेंद्र, कपिल कुमार को मौके पर रवाना किया गया। किसी तरह से टीम के सदस्य टापू तक पहुंचने में सफल रहे। वहां पर एक बाबा मिले जिन्होंने अपना नाम चंदन दासलक्ष्मी नारायण मंदिर राम झूला मुनिकीरेती बताया। चंदन राम ने टीम को जानकारी दी कि तीन दिन पूर्व टापू के एक छोर पर पानी कम था, इसलिए वह टापू तक पहुंच गया। जब वह वापसी करने वाला था तो पानी अचानक बढ़ गया। उस पर तेज बारिश हो रही थी। जिसके बाद से उसे टापू से पार तक पहुंचने का मौका ही नहीं मिला। उसके पास मोबाइल या अन्य संपर्क का कोई साधन भी नहीं था। जिस कारण वह तीन दिन तक भगवान को ही याद करता रहा।