उत्तराखण्डः अधीक्षण अभियंता की देखरेख में चल रहा है एनएच को खोलने का कार्य! आज भी खुलने की संभावना कम

Spread the love

चंपावत। टनकपुर चंपावत एनएच को स्वाला में बंद हुए आज चौथा दिन है। एनएच बंद होने से रास्ते में कई मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं। इससे चंपावत सहित पिथौरागढ़ जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। एनएच की मशीने लगातार सड़क खोलने का कार्य कर रही हैं पर सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पाई है। समस्या कितनी गंभीर है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनएच के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता खुद मौके पर मौजूद हैं। उनकी देखरेख में एनएच को खोलने का कार्य किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती ने बताया कि एनएच खोलने के लिए रात दिन कार्य किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी में बड़ी मात्रा में मलबा अटका हुआ है जो लगातार सड़क में गिर रहा है, जिस कारण काम को करने में काफी दिक्कतें आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनएच के मजदूर जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। ड्रिलिंग कर सड़क में सरिया फंसा कर कंक्रीट की मदद से एनएच को धसने से रोकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता व व्यापारियों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द एनएच खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता एनएच में फंसे वाहनों को निकालना है, उसके बाद पहाड़ी में अटके हुए मलबे को हटाकर पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। फिलहाल अधीक्षण अभियंता ने एनएच खोलने की कोई समय सीमा तय नहीं की है। वहीं लगातार चौथे दिन एनएच बंद होने से एनएच के ढाबों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन का समय है। ऐसे में एनएच बंद होने से उनका माल नहीं आ पा रहा है।


Spread the love