रुड़की। शहर में चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरूवार को यहां सेवानिवृत्त एलआइसी अधिकारी के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि मकान स्वामी अपने स्वजनों से मिलने के लिए दुबई गए हुए थे। बताया जाता है कि घर की रखवाली के लिए उन्होंने रात कों गार्ड की तैनाती की थी, लेकिन चोरों ने दिन में घर पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एमएस शाह सेवानिवृत्त एलआइसी के अधिकारी हैं। 19 नवम्बर को वह अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए दुबई गए थे। रात को घर की रखवाली के लिए उन्होंने एक चौकीदार भी रखा हुआ था। गुरुवार की रात जब चौकीदार रखवाली करने मकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। उसने फोन पर मकान मालिक को इसकी सूचना दी। घर में चोरी की सूचना के बाद उन्होंने अपने परिचित डॉक्टर फरीद हाशमी को मौके पर भेजा। उन्होंने मकान में जाकर चोरी की घटना कि जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि गुरुवार दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच एक आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को चिन्हित कर रही है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक